रांची: वैश्विक महामारी कोविड-19 के विरुद्ध जंग में झारखंड सरकार का नगर विकास औरआवास विभाग पूरी तरह से राज्य के सभी नगर निकायों के साथ खड़ा है. नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार ने सभी निकाय को 20 अप्रैल से MH1 की गाइडलाइन नंबर 16 और 17 के को फॉलो करते हुए अपने अपने क्षेत्र में काम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है और किसी भी तरह की समस्या होने पर उस जिले के उपायुक्त से संपर्क करने की बात कही है. इसके साथ ही नगर निकायों के सामने आ रही वित्तीय कठिनाइयों के मामले पर भी निर्देश दिए गए हैं.
विभागीय सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा है कि सभी नगर निकायों को भी पूर्व में ही निर्देशित किया गया है कि वह अपने आंतरिक वित्तीय संस्थानों से संग्रहित राशि को कोरोना वायरस के विरुद्ध चल रहे अभियान और पर्सनल प्रोजेक्ट इक्विपमेंट की खरीदारी और सेनेटाइजेशन में खर्च करें. यह पूरी राशि बाद में विभाग की ओर से निकायों को आवंटित करा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि रांची की मेयर ने कहा है कि उनके पास अगले 3 माह तक खर्च के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध है. बावजूद उसके विभाग इस अवधि से पहले ही रांची नगर निगम और अन्य निकायों को द्वारा कोविड-19 से संबंधित गतिविधियों में किए जाने वाले खर्च की राशि निकायों को आवंटित कर देगी. इस संबंध में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
ये भी पढें-PM मोदी की अपील का भी नहीं हुआ असर, मजदूरों को नहीं मिल रही मजदूरी