झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धान में ब्राउन प्लांट हाॅपर बीमारी को लेकर विभाग अलर्ट, कृषि मंत्री ने मांगी पूरी रिपोर्ट - कृषि मंत्री बादल पत्रलेख

रांची में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने धान में ब्राउन प्लांट हाॅपर नाम कीट के प्रकोप की खबरों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने कृषि पदाधिकारियों से किसानों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार कराने और बीमारी से हुए नुकसान का मुआवजा देने की बात कही.

department-of-agriculture
बादल पत्रलेख, कृषि मंत्री

By

Published : Oct 29, 2020, 6:14 PM IST

रांची: बीते दिनों देवघर, गोड्डा और दुमका क्षेत्र में धान में ब्राउन प्लांट हाॅपर नाम कीट के प्रकोप की खबरों को लेकर कृषि विभाग सक्रिय हो गया है. इस संबंध में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी किसान मित्रों और पंचायत स्तर के कृषि पदाधिकारियों से किसानों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करवायें और जिन किसानों को इस बीमारी से नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाए.

कृषि मंत्री का बयान
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि ब्राउन प्लांट हाॅपर नामक बीमारी जिसे ग्रामीण बोलचाल में भनभनिया नामक बीमारी कहा जाता है. इस संबंध में बैठक में विस्तृत चर्चा की गयी है. आपदा प्रबंधन विभाग से भी संपर्क स्थापित करने का निर्देश कृषि विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया है. जल्द ही भनभनिया बीमारी से पीड़ित किसानों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट मांगी गयी है.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया उपचुनाव में प्रचार का सबसे बड़ा हथियार, कांग्रेस ने कहा भाजपा फिर करेगी जनता को गुमराह

उन्होंने आगे बताया कि विभागीय सचिव की ओर से सभी उपायुक्तों को पत्र भेजा जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि किसानों के नुकसान का आकलन कर, अपना मंतव्य स्थानीय पदाधिकारी को दें ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details