रांची: आदिवासी छात्र संघ ने शुक्रवार को बिरसा चौक में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया. यह धरना प्रदर्शन सरना धर्म कोड लागू करने, लैंड म्यूटेशन एक्ट 2020 सहित कई मुद्दों को लेकर रखा गया था.
आदिवासी छात्र संघ अध्यक्ष सुशील उरांव ने कहा कि आदिवासी छात्र संघ झारखंड अलग होने के बाद से ही आदिवासी समुदाय से जुड़े विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन के माध्यम से सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखते रहा है. वर्तमान में हमारी सरकार से मांग है कि सरना धर्म कोर्ट के अनुसार अनुशंसा कर केंद्र को प्रेषित करें. आरक्षण एवं बैकलॉग के मामले को अति शीघ्र निपटारा करें.