रांची:पिछले कई दिनों से झारखंड मंत्रालय के बाहर हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल अनुसूचित जिलों के अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब तक इनकी किसी ने सुध नहीं ली है. बुधवार को भी अभ्यर्थियों ने प्रोजेक्ट बिल्डिंग के बाहर धरना दिया और अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार से जल्द से जल्द सुनवाई करने की मांग की.
इसे भी पढे़ं: पारा टीचर की नियमावली में फंसा पेंच! टेट पास शिक्षकों को ही मिलेगा वेतनमान
हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में अनुसूचित कई जिलों में इतिहास और नागरिक शास्त्र विषय के लिए अभ्यर्थियों की नियुक्ति अब तक नहीं हुई है. 13 अनुसूचित जिलों में से बचे हुए 8 जिलों में अभ्यर्थी अभी भी नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं. झारखंड सरकार के अवर सचिव संजय रजक ने इस संबंध में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग को एक पत्र भी लिखा था. उसके बावजूद अब तक इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है. इसके अलावा 11 गैर अनुसूचित जिलों में इतिहास और नागरिक शास्त्र विषय के लिए अभ्यर्थियों की नियुक्ति का आदेश पारित किया गया है. झारखंड हाई कोर्ट की ओर से भी नियुक्ति को लेकर निर्देश जारी किया गया है. इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से नियुक्ति नहीं की जा रही है. इससे आक्रोशित हाई स्कूल नियुक्ति से जुड़े अभ्यर्थी लगातार प्रोजेक्ट भवन के पास आंदोलन कर रहे हैं.