रांची: भारती B.ed कॉलेज प्रशासन की मनमानी के खिलाफ एक बार फिर आजसू छात्र संघ के बैनर तले कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने रांची विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष प्रदर्शन किया. B.ed कॉलेज प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की.
नामांकन और निबंधन पर रोक
भारती B.ed कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने 7 अक्टूबर को रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू का घेराव किया था. साथ ही B.ed कॉलेज की ओर से की जा रही मनमानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. अब इसके खिलाफ बीएड कॉलेज प्रबंधन की ओर से छात्र-छात्राओं को नामांकन और निबंधन को लेकर रोक लगा दिया गया है. साथ ही कुछ विद्यार्थियों पर एफआईआर भी दर्ज करने की बात भी सामने आ रही है.