रांची: खेल और खिलाड़ियों के लिए हमेशा ही बड़े-बड़े वायदे किए जाते हैं. झारखंड के ऐसे सैकड़ों खिलाड़ी हैं जो होनहार हैं. गोल्ड मेडलिस्ट हैं, लेकिन आज वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. ऐसा ही नजारा मोरहाबादी मैदान में देखने को मिला. जहां खिलाड़ी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते दिखे. हाथ में मेडल लिए खिलाड़ियों का कहना था कि आने वाले समय में अगर उनकी मांगों की ओर गौर नहीं किया गया तो यह सारा मेडल सीएम आवास के गेट पर रख दिया जाएगा.
खिलाड़ियों का प्रदर्शन
दरअसल, सीधी नियुक्ति के लिए खेल विभाग की ओर से कुल 33 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. शॉर्टलिस्ट किए गए अरसा बीत जाने के बाद भी इन खिलाड़ियों को अब तक खेल विभाग के सीधी नियुक्ति में बहाल नहीं किया गया है. तमाम तरह की जो प्रक्रिया है वह करा ली गई है, लेकिन नियुक्ति की आस लिए अभी भी खिलाड़ी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. फरवरी 2020 में शॉर्टलिस्ट किए गए 33 खिलाड़ियों का खेल विभाग ने साक्षात्कार भी लिया था. लेकिन इसके बाद से मामला ठंडे बस्ते में चला गया.
ये भी पढ़ें-शहरी जलापूर्ति योजना से वाटर कनेक्शन लेने में लोगों को हो रही परेशानी, पाइप लाइन विस्तारीकरण की मांग
33 खिलाड़ी सीधी नियुक्ति के लिए हुए हैं शॉर्टलिस्ट
खिलाड़ी लगातार अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. कभी मोरहाबादी मैदान में धरना देते हैं तो कभी संबंधित अधिकारियों का दरवाजा खटखटाते हैं. लेकिन अब तक इन खिलाड़ियों की ओर किसी ने भी ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा है. खेल विभाग ने सीधी नियुक्ति के लिए अक्टूबर 2019 में खिलाड़ियों से आवेदन मांगा था. विभाग के पास लगभग 200 से अधिक आवेदन आए थे. जिसमें से 33 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया था. खिलाड़ियों के अनुसार मई तक नियुक्ति होने की बात विभाग ने कही थी. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है. इससे पहले भी दो बार नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन मामला रुका रहा .
ये भी पढ़ें-देवघर के इस गांव की नरक सी है हालत, सड़कों से होती हुई लोगों के घर में पहुंच जाती है गंदगी
दुखी और आक्रोशित हैं खिलाड़ी
एक बार फिर इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने गोल्ड मेडल लेकर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान पहुंचे. खिलाड़ियों की माने तो जब तक उनकी नियुक्ति नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आने वाले समय में अगर मांगे नहीं मानी जाती हैं तो सीएम आवास के गेट के समक्ष मेडल्स रख दिया जाएगा. झारखंड के धनबाद समेत अन्य जिलों से भी खिलाड़ी पहुंचे थे. मौके पर ये खिलाड़ी काफी दुखी और आक्रोशित दिखे.