रांची: कोरोना से एक के बाद एक प्रदेश के लोगों की सांस उखड़ रही है, मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. प्रदेश की राजधानी रांची का हाल इससे जुदा नहीं है. लेकिन अपनों की जिंदगी बचाने में लुटे मजलूमों से श्मशान में भी नोंच-खसोट हो रही है. प्रदेश के आला हुक्मरानों की नाक के नीचे हरमू मुक्तिधाम में कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित 2500 रुपये के अलावा 2000 रुपये वसूले जा रहे हैं. इस अतिरिक्त दो हजार की कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है. इसके अलावा लाश अधिक न होने पर भी लोगों से इंतजार कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में विद्युत शवदाह गृह का हुआ ब्रेक डाउन, परिजन परेशान
परिजनों की पीड़ा
हरमू श्मशान में एक मृतक के परिजन ने बताया कि एक तो हम निजी अस्पताल में इलाज कराते-कराते जीवन भर की कमाई गंवा चुके हैं. जब मरीज की मौत के बाद यहां श्मशान घाट में वसूली की जा रही है. इस पर भी श्मशान घाट में काम कर रहे कर्मचारियों से गुहार लगाना पड़ रहा है.