रांचीः केंद्र सरकार ने झारखंड के 10 जिलों को सूखाग्रस्त कर किसानों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार के इस फैसले से लगभग 12 लाख किसानों को राहत मिलेगी. केंद्र सरकार ने झारखंड के 10 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किया है, किसानों की माने तो झारखंड के अन्य जिलों को भी सर्वेक्षण कर सूखाग्रस्त श्रेणी में डालना चाहिए.
दरअसल, राजधानी के कई ऐसे इलाके हैं जहां बारिश काफी कम हुई है. उन स्थानों का भी सर्वे करके चिन्हित कर सूखाग्रस्त घोषित करना चाहिए. रातू और कांके प्रखंड में काफी कम बारिश हुई. जिस कारण धान की फसलें काफी प्रभावित हुई हैं. ऐसे में उन इलाकों का सर्वे करके भी सूखाग्रस्त श्रेणी में रखना चाहिए. वहीं राज्य सरकार से उम्मीद है कि अन्य 3 जिलों को शामिल किया जाएगा. उसमें रांची को भी शामिल किया जाएगा.
वहीं, किसानों का कहना है कि रांची के तीन डैम के फाटक अब तक नहीं खुले हैं, तो ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि रांची में कितनी बारिश हुई है. तत्काल सर्वे कर रांची जिला को भी सूखाग्रस्त जिले की श्रेणी में डाला जाए.