झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: चुनावी समर में बढ़ी गेंदा फूल की डिमांड, ऊंचे दामों में बिक रहे हैं लाल और पीले फूल - Assembly elections 2019

चुनावी समर में फूलों का भी काफी महत्व बढ़ जाता है. इस चुनावी मौसम में नेताओं का स्वागत फूलों से किया जाता है. किसी पार्टी में शामिल हो रहा होता है या फिर किसी सभा का मौका हो, फूलों से ही स्वागत किया जाता है. वहीं, बाजारों में खासकर गेंदा फूल की डिमांड बढ़ गई है. हर दिन पश्चिम बंगाल कोलकाता के कुछ क्षेत्रों से14 से 15 क्विंटल सिर्फ गेंदा फूल मंगाया जा रहा है.

demand of marigold flowers increased during jharkhand election 2019
गेंदा फूल की दुकान

By

Published : Nov 28, 2019, 4:50 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव 2019 की घोषणा होने के बाद एक बार फिर फूलों का डिमांड झारखंड में बढ़ गई है. इस चुनावी माहौल में फूलों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. लोग नेताओं का स्वागत फूल-माला पहनाकर ही करते हैं. वहीं, बाजारों में फूल उंचे दाम में बिक रहें है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता के अलावा कुछ क्षेत्रों के फूल विक्रेता इस चुनावी समर में हर दिन 14 से 15 क्विंटल गेंदा फूल मंगाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ऊंचे दामों में बिक रहे गेंदा फूल
फूलों की मांग बढ़ने से दाम में काफी इजाफा हुआ है. एक माला की कीमत 10 से 5 रुपये तक बढ़ गई है जो माला पहले होलसेल रेट में 5 रुपये बिकती थी वह 10 रुपये प्रति माला बिक रही है. वहीं, खुदरा बाजार में इसी माला की कीमत 20 रुपये हो गयी है. वहीं अगर बड़े और विशालकाय माला की बात करें तो इन मालों की कीमत एक हज़ार से तीन हजार रुपये तक है.

ये भी देखें- चतरा में खूब गरजे अमित शाह, पूछा- अलग राज्य पर कांग्रेस का स्टैंड क्या था

नेता के गले से लेकर गाड़ी फूलों से लाद देने की होड़ देखी जा सकती है. कार्यकर्ता चाहते है कि उनके नेता जी फूलों से सजे रहें और यह शिलशिला लगातार जारी है. नेताओं के स्वागत हो या फिर किसी कार्यक्रम या नामांकन का दौर तमाम जगह पर देखा जा सकता है कि ये फूल की माला कितने नेतागणों को प्रिय हैं.
वहीं, इन दिनों शादी का सीजन होने की वजह से भी फूल मालाओं की डिमांड बढ़ी है लेकिन चुनावी समर की कारण गेंदा फूल का डिमांड ज्यादा देखी जा रही है. जिसमें पीले और लाल गेंदा फूल खूब बिक रहे हैं. नेतागण भी माला से सुशोभित होकर अपने आप को धन्य महसूस करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details