रांची: विधानसभा चुनाव 2019 की घोषणा होने के बाद एक बार फिर फूलों का डिमांड झारखंड में बढ़ गई है. इस चुनावी माहौल में फूलों की डिमांड काफी बढ़ जाती है. लोग नेताओं का स्वागत फूल-माला पहनाकर ही करते हैं. वहीं, बाजारों में फूल उंचे दाम में बिक रहें है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता के अलावा कुछ क्षेत्रों के फूल विक्रेता इस चुनावी समर में हर दिन 14 से 15 क्विंटल गेंदा फूल मंगाया जा रहा है.
ऊंचे दामों में बिक रहे गेंदा फूल
फूलों की मांग बढ़ने से दाम में काफी इजाफा हुआ है. एक माला की कीमत 10 से 5 रुपये तक बढ़ गई है जो माला पहले होलसेल रेट में 5 रुपये बिकती थी वह 10 रुपये प्रति माला बिक रही है. वहीं, खुदरा बाजार में इसी माला की कीमत 20 रुपये हो गयी है. वहीं अगर बड़े और विशालकाय माला की बात करें तो इन मालों की कीमत एक हज़ार से तीन हजार रुपये तक है.