रांची: झारखंड राज्य में लव जिहाद के विरुद्ध सख्त कानून बनाया जाए, इसकी मांग अब उठने लगी है. इसको लेकर हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि नाथ शाहदेव और नेशनल शूटर तारा शाहदेव ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. राज्यपाल से मुलाकात कर मांग की है कि लव जिहाद के खिलाफ झारखंड में कड़ा कानून बनाया जाए.
लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की जरूरत
राज्यपाल से मुलाकात के बाद 2014 में लव जिहाद से चर्चा में आई नेशनल शूटर तारा शाहदेव ने कहा कि झारखंड में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाए जाने की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि वह खुद भुक्तभोगी रह चुकी हो इसलिए वह इस दर्द को जानती है. उन्हें उम्मीद है कि किसी और की बेटी इसका शिकार ना हो इसके लिए झारखंड में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाए जाएं. इसके खिलाफ कई राज्यों में कानून बनाए गए लेकिन झारखंड में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गई है.