झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

छठी जेपीएससी रद्द करने की मांग को लेकर हड़ताल जारी, आंदोलनकारियों को जनप्रतिनिधियों का समर्थन - JPSC

छठी जेपीएससी को रद्द करने की मांग को लेकर चल रहे हैं अनिश्चितकालीन सत्याग्रह में जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने धरनास्थल पहुंच कर जेपीएससी आंदोलनकारियों को समर्थन दिया. इस दौरान उन्होंने जेपीएससी को रद्द करने को लेकर सरकार से मांग की.

Demand for cancellation of Sixth JPSC
छठी जेपीएससी रद्द करने की मांग

By

Published : Mar 12, 2020, 9:28 PM IST

रांचीः जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने छठी जेपीएससी में नियुक्ति प्रक्रिया में हो रहे गड़बड़ी का सवाल उठाते हुए कहा कि झारखंड में जिन वादों के साथ सरकार सत्ता में आई लेकिन छात्रों से किए उन्हीं वादों को सरकार भूल गई है. उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर ही सरकार सत्ता में आई लेकिन आज जेपीएससी में आरक्षण को ही समाप्त करने की बात कर रही है यह बिल्कुल गलत है. सरकार को इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-होली के बाद खोला दुकान तो मिली आंख निकाली हुई लाश, पुलिस ले रही स्वान दस्ता की मदद

वहीं, मौके पर छठी जेपीएससी आंदोलनकारी छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने सदर में जेपीएससी मुद्दे को विधायक विनोद सिंह के उठाए जाने पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार छठी जेपीएससी रद्द कर के छात्रों के साथ न्याय नहीं करती है तब तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि सरकार आज छात्रों को छलने का काम कर रही है जब हेमंत सोरेन विपक्ष में थे तब सदन में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते थे लेकिन आज सत्ता में आते ही अपनी बातों से मुकरते नजर आ रहे हैं. बता दें कि विपक्ष के विधायकों और पूर्व विधायकों के अलावा सत्तापक्ष के विधायकों का भी छठी जेपीएससी का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों का समर्थन मिल चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details