रांची: विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज की स्क्रूटनी कलेक्ट्रेट ऑफिस में जारी है. ऐसे में बीजेपी के कांके विधानसभा सीट के उम्मीदवार समरी लाल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग कांग्रेस की तरफ से की गई है. जिसमें बताया गया है कि समरी लाल मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. ऐसे में उन्हें झारखंड में एससी का दर्जा नहीं दिया जा सकता है.
बीजेपी के कांके उम्मीदवार समरी लाल की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग उठने के बाद मंगलवार को समरी लाल कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं. हालांकि, 3 बजे के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि स्क्रूटनी में बीजेपी के कांके कैंडिडेट समरी लाल की उम्मीदवारी निरस्त होती है या फिर वह चुनावी मैदान में बने रहते हैं.