झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम से मिला राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा सरना कोड लागू करने के लिए ज्ञापन - Delegation of Raji Padha Sarna prathana sabha met with CM

रांची में झारखंड मंत्रालय में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान सीएम को सरना धर्म कोड बिल पारित कर केंद्र को प्रस्ताव भेजने और धार्मिक जमीन की सुरक्षा करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है.

Delegation of Raji Padha Sarna prathana sabha met with CM in ranchi
राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला

By

Published : Sep 21, 2020, 8:27 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को झारखंड मंत्रालय में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सरना धर्म कोड बिल पारित कर केंद्र को प्रस्ताव भेजने और धार्मिक जमीन की सुरक्षा करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा उपसभापति के साथ घटी घटना को झारखंड के विधायकों ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, कहा-विरोध का तरीका सही नहीं

राज्य में सरना कोड लागू करने की मांग लगातार आदिवासी समुदाय की ओर से उठाई जा रही है और मानसून सत्र में इसे पारित कर केंद्र को भेजे जाने का आग्रह किया जा रहा है. इस कड़ी में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस बिल को पारित कर केंद्र को प्रस्ताव भेजने की मांग की है. इस प्रतिनिधिमंडल में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रवीण उरांव,अध्यक्ष चंद्रदेव बालमुचू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा भारत नीरज मुंडा, उपाध्यक्ष जिला समिति रांची अजीत उरांव, सदस्य राष्ट्रीय समित मीना उरांव, प्रचारक गैना कच्छप और अमित गाड़ी उपस्थित थे.

बता दें कि सरना कोड की मांग को लेकर लगातार आदिवासी समुदाय के लोग मानव श्रृंखला बनाकर इसकी मांग कर रहे हैं, जिसके तहत कहा गया है कि भारत के संविधान में सभी धर्मों का समान अधिकार है. आदिवासियों की पूरे भारत मे वर्तमान में 15 करोड़ की आबादी है, लेकिन अब तक उनका सरना धर्म कोड लागू नहीं हुआ है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details