रांची: कोरोना महामारी से लड़ने को लेकर भारत ने अपने हर वह महत्वपूर्ण विभाग को लगाया है जो इस वक्त भारत के लिए हथियार-ढाल बनकर इस वैश्विक दुश्मन से एक योद्धा की तरह लड़ रहे हैं. रेल मंत्रालय ने सभी रेल मंडलों को विशेष निर्देश दिया है कि वह अपने स्तर से सतर्क रहें और इस महामारी से निपटने के लिए हर प्रयास करें.
रेल मंत्रालय के गाइडलाइन के तहत यह कहा गया है कि तमाम रेल मंडल अपने रेलवे अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड के अलावे ट्रेनों के पुराने डिब्बों को भी आइसोलेशन वार्ड के रूप में जल्द से जल्द तैयार करें. जिससे मरीजों की संख्या बढ़ने से विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे कनेक्टिविटी के माध्यम से उन चलते-फिरते अस्पताल और आइसोलेशन वार्ड को जरूरतमंद जगहो पर पहुंचाया जा सके.
रांची रेल मंडल लक्ष्य से काफी पीछे
रांची मंडल भी एक लक्ष्य के तहत 540 बेड वाला आइसोलेशन ट्रेन बना रहा है. इस ट्रेन में 60 कोच हैं जिसमें 500 से अधिक बेड है. नर्सिंग स्टॉप और चिकित्सक के लिए अलग केविन की व्यवस्था की जा रही है. रेल मंत्रालय ने जल्द से जल्द आइसोलेशन वार्ड तैयार करने को कहा था. इस दिशा में रांची रेल मंडल काफी धीमी गति से काम कर रहा है.
अब तक 10 कोच भी पूरी तरह तैयार नहीं