रांची: झारखंड आईएएस ऑफिसर वाइफ एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से मोरहाबादी मैदान में दीपावली मेले (Diwali fair at Morhabadi Maidan in Ranchi) का आयोजन किया गया है. यह मेला 18 अक्टूबर तक चलेगा. इस मेले में सिर्फ राजधानी रांची के कुटीर उद्योग के स्टॉल नहीं लगे हैं, बल्कि राज्य के विभिन्न जिलों से आए कारीगरों के स्टॉल लगाये गए हैं.
यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेसोवा मेला का किया उदघाटन, लगाये गए हैं सैकड़ों स्टॉल
इन स्टॉल पर लाह की चुड़ी, चीनी मिट्टी से बने सामान, लकड़ी के सामान, हैंडलूम के कपड़े और कालीन ग्राहकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है. जेसोवा की वरिष्ठ सदस्य मनु झा कहती हैं कि दो साल बाद दीपावली मेले का आयोजन किया गया है. कोरोना संक्रमण के कारण मेला आयोजित नहीं किया जा रहा था. इसलिए इस साल हमलोगों के लिए मेला काफी खास है.
मनु झा कहती है कि मेले में लाह की चूड़ियां लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. वहीं, इस मेले में दूसरे राज्यों के स्टॉल लगे हैं, जहां दरी, लकड़ी के सामान, चीनी मिट्टी के समान बिक रहे है. बड़ी संख्या में मेला आए लोग खरीदारी भी कर रहे हैं. एसोसिएशन की सचिव निक्की टोपो कहती हैं कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि इस मेले से जो आमदनी होती है. इस आमदनी की राशि को गरीब लोगों की मदद करने वाली संस्था को दिया जाता है.
मेला घूमने आए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एल खियांगते कहते हैं कि मेले का आयोजन पिछले कई वर्षों किया जा रहा है. लेकिन इस साल मेले में कई ऐसे स्टॉल लगाए गए हैं, जो लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. जेसोवा की संयुक्त सचिव प्रेरणा मेहता कहती हैं कि इस मेले को लेकर लोगों का रिस्पांस बेहतर है. यही वजह है कि हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. रविवार को प्रत्येक स्टॉल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी थी.