झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर हमला निंदनीय, जनता वोट देकर देगी जवाब: दीपक प्रकाश - बीजेपी अध्यक्ष हमला पर दीपक प्रकाश का बयान

झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र पर हमला है. ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी है.

attack on BJP president in west bengal
बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर हमला

By

Published : Dec 10, 2020, 8:18 PM IST

रांची: पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने गुरुवार को कहा है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही चुनाव हार चुकी है और इससे हताश और निराश भी है.

उन्होंने पार्टी अध्यक्ष की कार पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस की मौजूदगी में गुंडों द्वारा हमले को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. दीपक प्रकाश ने हमले से जुड़े दृश्य को लेकर कहा कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है. टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. टीएमसी के गुंडे लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला बोल रहे हैं या लोकतंत्र के यह दुर्भाग्यजनक है.

ये भी पढ़ें:जमीन विवाद पर अब पुलिस सीधे नहीं करेगी हस्तक्षेप, सीओ की रिपोर्ट के आधार पर करेगी कार्रवाई

उन्होंने कहा है कि ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है. ममता बनर्जी की सरकार यहां से जाने वाली है और बंगाल में कमल खिलने वाला है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर नहीं बल्कि लोकतंत्र के ऊपर हमला कहा जा सकता है. कार पर ममता दीदी ने अपने गुंडों द्वारा हमला करवाया है. यह कायराना हमला है. यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है. इस हमले का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा को वोट देकर देगी. यह हमला बंगाल में टीएमसी के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details