झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायकों में टूट कराकर या एनडीए में जेएमएम को लाकर बीजेपी सरकार बनवाएंगे RPN ? दीपक प्रकाश ने दिया जवाब

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने दिल्ली में उनसे मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के बाद झारखंड में सियासी अटकलें तेज हो गई है. हालांकि दीपक प्रकाश ने सभी अटकलों पर विराम लगाया है.

Deepak Prakash, BJP State President
दीपक प्रकाश, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Jan 31, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड कांग्रेस के प्रभारी रहे आरपीएन सिंह के बीजेपी में आने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आरपीएन सिंह के पार्टी में आने से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लाभ होगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि आरपीएन सिंह झारखंड कांग्रेस के प्रभारी थे इसलिए उनके जो अनुभव हैं उसका लाभ भी बीजेपी को झारखंड में मिलेगा.

ये भी पढे़ं- कांग्रेस के दो पूर्व प्रदेश अध्यक्षों की आज घर वापसी, सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू बने 'हाथ' के साथी

आरपीएन सिंह से मुलाकात:राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश की आरपीएन सिंह से मुलाकात हुई है. दिल्ली में मुलाकात के दौरान दीपक प्रकाश ने आरपीएन सिंह से झारखंड बीजेपी के संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. दीपक प्रकाश से जब पूछा गया की झारखंड कांग्रेस के 18 में से 8-9 विधायक आरपीएन सिंह के काफी करीबी हैं और आरपीएन के सीएम हेमंत सोरेन से भी अच्छे संबंध हैं तो क्या आरपीएन झारखंड कांग्रेस के विधायकों में टूट कराकर बीजेपी की सरकार बनवाएंगे या हेमंत को वापस एनडीए में लाकर बीजेपी- जेएमएम गठबंधन की सरकार बनवाएंगे. इस पर दीपक प्रकाश ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. उन्होंने कहा कि हो सकता है झारखंड कांग्रेस में भगदड़ मच जाए या हो सकता है कि कांग्रेस से जेएमएम खुद को अलग कर ले.

सांसद दीपक प्रकाश से संवाददाता शशांक की खास बातचीत

जेएमएम-कांग्रेस के बीच मतभेद:दीपक प्रकाश ने कहा किझारखंड में जेएमएम कांग्रेस के झगड़े के कारण सरकार ठीक से नहीं चल पा रही है. जिसका नुकसान जनता को हो रहा है. कांग्रेस विधायकों का आरोप रहता है कि सरकार में उनकी सुनी नहीं जाती है और कोई मांग पूरी नहीं होती है. इसके अलावे अधिकारी मंत्रियों की बात नहीं सुनते हैं. एक मंत्री पद खाली है वह भी जेएमएम से बार बार कांग्रेस मांग रही है.

ये भी पढ़ें- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के साथ चलेगी हेमंत सरकार, प्रभारी अविनाश पांडेय के सामने छलका कांग्रेस नेताओं का दर्द

सरकार गिराने की मंशा नहीं:दीपक प्रकाश ने कहा कि उनकी मंशा झारखंड में सरकार गिराने की नहीं है. वे लोग चाहते हैं कि झारखंड में सरकार लंबे समय तक चले जिससे जनता की नाराजगी सरकार के प्रति बढ़ेगी और बीजेपी को लाभ होगा.

झारखंड में महागठबंधन की सरकार :बता दें कि झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार है. कांग्रेस के कुल 18 विधायक हैं. आरपीएन सिंह झारखंड कांग्रेस के प्रभारी थे जो बीजेपी में चले गए हैं. 18 में से आठ-नौ विधायक उनके काफी करीबी हैं. हेमंत सोरेन से भी उनके अच्छे संबंध हैं. हेमंत सोरेन पहले भी एनडीए में रह चुके हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं की आरपीएन के जरिए या तो बीजेपी झारखंड कांग्रेस विधायकों में टूट कराकर या सरकार गिरा कर अपनी सरकार बनाएगी या हेमंत को एनडीए में लाकर जेएमएम बीजेपी गठबंधन की सरकार बनाएगी. आनन-फानन में आकर दिल्ली में दीपक प्रकाश ने आरपीएन सिंह से मुलाकात की है. उसके बाद से इन संभावनाओं को और बल मिल रहा है.

Last Updated : Jan 31, 2022, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details