रांची: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को दो दिनों के बाद शनिवार को रिम्स से रिलीज कर दिया गया है. दिल का दौरा पड़ने के बाद 7 मई को उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की. उसके बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ और शनिवार को दोपहर में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
'रिम्स प्रबंधन के शुक्रगुजार'
अस्पताल से निकलते समय उन्होंने कहा कि वह रिम्स के हॉस्पिटल प्रबंधन के शुक्रगुजार हैं. साथ ही डॉक्टरों के भी शुक्रगुजार हैं जिन्होंने उनका समय रहते ट्रीटमेंट किया.
'डॉक्टरों का काम काबिले तारीफ'
दीपक प्रकाश ने कहा कि डॉक्टर जिस तरह से मेडिकल संस्थान में काम कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है. इन्हीं डॉक्टरों की बदौलत वह समाज का काम करने के लिए दोबारा खड़े हो सके हैं.
ये भी पढ़ें-पत्थर व्यवसाय पर कोरोना की चोट, मजदूरों के सामने करो या मरो की स्थिति
'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का धन्यवाद'
साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने बड़े दिल का उदाहरण पेश किया है. वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व समेत कार्यकर्ताओं की शुभकामनाओं की वजह से वह स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं