नई दिल्ली: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने कहा कि धनबाद के जिला और सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की सोची-समझी प्लानिंग के तहत हत्या की गई है. इस घटना से पूरा झारखंड मर्माहत है. उन्होंने कहा कि घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. उनको पुलिस का डर नहीं है.
इसे भी पढ़ें: धनबाद जज मौत मामलाः पुलिस ने ऑटो चालक को गिरिडीह से किया गिरफ्तार
दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीबीआई ही इस मामले की निष्पक्ष जांच कर सकती है. सांसद ने कहा कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन तो कर दिया गया है, लेकिन यह लीपापोती करने के लिए किया गया है, इसके माध्यम से जांच ठीक से नहीं हो पाएगी. राज्य सरकार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से आम जनता भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. झारखंड में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. उग्रवाद भी पनप रहा है. इन सब को रोकने में हेमंत सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है.
जज को ऑटो ने मारा था धक्का