झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद में जज मौत मामलाः बोले दीपक प्रकाश- उत्तम आनंद की हुई हत्या, CM हेमंत सीबीआई जांच की करें अनुशंसा - Demand for CBI inquiry into judge death case

धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान जज उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) को एक ऑटो ने धक्का मार दिया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक ऑटो चालक ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इस घटना के बाद से राजनीतिक गलियारे में भी हलचल मच गई है. विपक्ष लगातार झारखंड के कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने कहा कि न्यायाधीश उत्तम आनंद की सोची-समझी प्लानिंग के तहत हत्या की गई है. उन्होंने सीएम से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

ETV Bharat
दीपक प्रकाश

By

Published : Jul 29, 2021, 8:30 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 9:15 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने कहा कि धनबाद के जिला और सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की सोची-समझी प्लानिंग के तहत हत्या की गई है. इस घटना से पूरा झारखंड मर्माहत है. उन्होंने कहा कि घटना से यह स्पष्ट हो गया है कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. उनको पुलिस का डर नहीं है.

इसे भी पढ़ें: धनबाद जज मौत मामलाः पुलिस ने ऑटो चालक को गिरिडीह से किया गिरफ्तार




दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीबीआई ही इस मामले की निष्पक्ष जांच कर सकती है. सांसद ने कहा कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन तो कर दिया गया है, लेकिन यह लीपापोती करने के लिए किया गया है, इसके माध्यम से जांच ठीक से नहीं हो पाएगी. राज्य सरकार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से आम जनता भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. झारखंड में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है. उग्रवाद भी पनप रहा है. इन सब को रोकने में हेमंत सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है.

दीपक प्रकाश से खास बातचीत

जज को ऑटो ने मारा था धक्का

बुधवार की सुबह धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान जज उत्तम आनंद को एक ऑटो ने धक्का मार दिया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक ऑटो चालक ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. वहीं इस मामले में पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऑटो चोरी का बताया जा रहा है.

सीसीटीवी फुटेज

इसे भी पढ़ें: जज उत्तम आनंद की मौत मामले पर झारखंड हाई कोर्ट सख्त, कहा- यह न्यायपालिका पर सीधा हमला, नागालैंड से भी खराब हो गई है विधि व्यवस्था



हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में उठा मामला

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने शीर्ष अदालत के सामने जज की मौत का मामला उठाया है. प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने कहा है कि मामला उनकी जानकारी में है. वहीं सीजेआई ने कहा है कि उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, महासचिव और रजिस्ट्रार जनरल से बात की है, हाई कोर्ट ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. यह मामला झारखंड हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में उठा है. मामले की जांच के लिए SIT का भी गठन कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 29, 2021, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details