रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने झारखंड विधानसभा बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की है. इस बाबत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि चुनाव आयोग ने भी अब इस मामले को स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो को संवैधानिक मर्यादाओं का सम्मान करते हुए मरांडी को अविलंब झारखंड विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इसमें थोड़ा भी विलंब होगा तो भारतीय जनता पार्टी अपने स्तर पर पूरे प्रदेश में आम जनता के बीच में जाकर सारे विषयों को रख कर आंदोलन करने में नहीं हिचकिचाएंगे.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने दे दिया है फैसला
दरअसल, केंद्रीय चुनाव आयोग ने जेवीएम (प्रजातांत्रिक) के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में विलय के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. चुनाव आयोग ने अपने आदेश में जेवीएम के प्रदीप यादव गुट की तरफ से अपील करने वाले रामनिवास जायसवाल को बताया है कि 6 मार्च को जेवीएम के बीजेपी में विलय पर फैसला कर लिया है. ऐसे में इस अपील का अब कोई मतलब नहीं बनता.