रांची/दिल्ली: झारखंड में 6728 करोड़ की सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है, लेकिन जमीन नहीं मिल पाने के कारण दो सड़क परियोजनाओं का काम लटका हुआ है. झारखंड से राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने इस सवाल को सदन में उठाया. इस पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने सरकार का पक्ष रखा.
उन्होंने कहा कि झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण, चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को मोदी सरकार ने प्राथमिकता दी है. फिलहाल, झारखंड में 6728 करोड़ लागत की सड़क परियोजनायें चल रही हैं. पिछले पांच वर्षों में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के माध्यम से भारत सरकार ने झारखंड में 2394 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग 80 के मिर्जा चौकी से फरक्का खंड को 4 लेन बनाने (215 किलोमीटर से 257.718 किलोमीटर) और राष्ट्रीय राजमार्ग 220 के 41 किलोमीटर से 54 किलोमीटर तक को पेव्ड शोल्डर और सुधार सहित 2 लेन में चौडीकरण की परियोजनायें जमीन उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण रुकी पड़ी है.