झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ठंड से बचने के लिए ट्रक के नीचे सोए दो मासूमों को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत - road accident in ranchi

रांची में ट्रक ने दो मासूम बच्चों को बेरहमी से कुचल डाला. दरअसल, बच्चे ठंड से बचने के लिए ट्रक के नीचे सोये हुए थे. बच्चों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बच्चों का शव

By

Published : Nov 12, 2019, 4:39 AM IST

रांचीः कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जालान रोड में तड़के ठंड से बचने के लिए ट्रक के नीचे सोए दो मासूम बच्चों को ट्रक ने कुचल डाला. इस हादसे में दोनों ही मासूमों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. अब तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गुमला: 2 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 8 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पत्र , 14 ने खरीदा था पत्र

भयावाह हादसा

सूबे में बच्चों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. कई शेल्टर होम और आश्रम भी खुले हैं, लेकिन शहर में सैकड़ों बच्चे सड़कों पर जिंदगी गुजार रहे हैं. इनकी जिंदगी हर क्षण खतरों से भरी है. इस कड़ी में ठंड से बचने के लिए ट्रक के नीचे सोए दो बच्चों को ट्रक ने बेरहमी से रौंद डाला. इसके बाद चालक भाग निकला. ट्रक के कुचलने से दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

कैसे घटी घटना

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब छह बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दो बच्चों की लाश जालान रोड पर पड़ी है. इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची तो देखा गया कि दो बच्चे एक चादर बिछाकर सोए थे. एक कंबल भी पांव के पास रखी थी. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों बच्चे कहीं शेड पर या किसी दुकान के सामने सोया करते थे, लेकिन इन दिनों के ठंड बढ़ने से अलग-अलग खड़ी ट्रकों के नीचे सोया करते थे. मृतक बच्चों में एक की उम्र करीब 10 वर्ष, जबकि दूसरे की उम्र 12 वर्ष थी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पिता के हत्यारे और साजिशकर्ता के खिलाफ चुनावी मैदान में कूद सकते हैं विधायक विकास मुंडा

मालवाहक ट्रक ने बच्चों को कुचला

स्थानीय लोगों के अनुसार रोड में अक्सर मालवाहक वाहन खड़े रहते हैं. देर रात या सुबह के समय ट्रक वहां से निकलती है. इसबीच जिस ट्रक के नीचे बच्चे सोए थे, उस ट्रक का चालक बच्चों को कुचलता हुआ निकल गया. सुबह लाश पड़ा देख हर कोई अफसोस कर रहा था. वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि बच्चों को कुचलने वाली ट्रक का पता लगाया जा रहा है और आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details