रांची: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मंगलवार देर रात एक युवक की संदेहास्पद मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मोहल्ले वालों का कहना है कि जिस युवक की मौत हुई है उसमें कोरोना के लक्षण देखे गए थे. उसे 2 दिनों से हल्का बुखार, छाती में दर्द और सांस लेने की तकलीफ थी. हिंदपीढ़ी राजधानी रांची का वह इलाका है जहां से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनका इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है.
रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना के लक्षण वाले युवक की मौत, जांच के लिए भेजे गए सैंपल - कोरोना मरीज झारखंड
हिंदपीढ़ी इलाके में मंगलवार देर रात एक युवक की संदेहास्पद मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. उसे 2 दिनों से हल्का बुखार, छाती में दर्द और सांस लेने की तकलीफ थी.
हिंदपीढ़ी रांची
ये भी पढ़ें-देवघर: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
गली सील, जांच के लिए भेजा गया सैंपल
रांची एसडीओ के आदेश पर मंगलवार की देर रात ही जिस गली में किशोर रहा करता था उसे सील कर दिया गया है. उसके परिवारवालों को भी निगरानी में रखा गया है. वहीं, सैंपल को जांच के लिए रिम्स भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक कोरोना पॉजिटिव है या निगेटिव.