रांची: इन दिनों झारखंड में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन बारिश के साथ गर्जन और ठनका आफत बनकर उभरा है. हर दिन किसी न किसी जिले में वज्रपात से लोग काल की गाल में समा रहे हैं.
खूंटी में मौत
बता दें कि खूंटी जिले के सुदूरवर्ती बिरबांकी के कोचांग इलाके में वज्रपात की चपेट में आने से दो सगी बहन समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. देर रात अचानक हुए वज्रपात से परिवार के सभी लोग बेहोश हो गए थे. कुछ देर बाद परिवार के अन्य सदस्य होश में आए तब देखा कि दोनों बहनें बेसुध पड़ी हैं. आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों को बुलाया गया और स्वास्थ्य उपकेंद्र ले जाया गया. वहां दोनों बहनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
गोड्डा में मौत
गोड्डा में एक दिन में दो अलग अलग घटना में आसमानी कहर दो लोगो की जान गई. मरने वालों में एक किसान के और एक महिला शामिल है.
लातेहार में मौत
लातेहार जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग झुलस गए. पहली घटना बरवाडीह थाना क्षेत्र के लेदगाई गांव में घटी. जहां तीन लोग झुलस गए. वहीं, दूसरी घटना मनिका थाना क्षेत्र के चेचेधा में घटी. जहां वज्रपात से दिलु कुमार नाम के 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना में उसके पिता श्यामसुंदर मोची और एक अन्य ग्रामीण झुलस गया. बताया गया कि तीनों अपने खेत में काम करने गए थे. जिले में वज्रपात की तीसरी घटना हेरहंज थाना क्षेत्र के चाया गांव में घटी. जहां खेत में काम कर वापस लौट रहे युवक अशोक गंझू की मौत हो गई. इस घटना में नरेश गंझू समेत तीन महिलाएं झुलस गईं.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः सरकारी कर्मचारी की पत्नी को मिला पीएम आवास योजना का लाभ , बीडीओ ने दिए जांच के आदेश
4 और 5 जुलाई को कई जिलों में भयंकर वज्रपात की आशंका
वहीं, 4 और 5 जुलाई को झारखंड के कई जिलों में भयंकर वज्रपात की आशंका जताई गई है. इसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी जिलों के उपायुक्त और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-खूंटीः वज्रपात दो सगी बहन समेत 3 की मौत, घर में छाया मातम
4 लाख रुपए देने का प्रावधान
हालांकि, वज्रपात से मौत होने पर आपदा राहत कोष से सहायता के तौर पर मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए देने का प्रावधान है, जिससे परिवारों को आर्थिक संकट से न जूझना पड़े.