झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि, कांग्रेस करेगी ​2 लाख मास्क का वितरण - पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की खबर

रांची में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि मनाई जाएगी. इस मौके पर राज्यभर में 2 लाख मास्क का वितरण किया जाएगा. इसके अलावा सेनेटाइजर, राशन, खाद्य सामग्री और अन्य राहत साग्रियों का वितरण किया जाएगा.

death anniversary of former prime minister rajiv gandhi in ranchi
राहत साग्रियों का वितरण करते लोग

By

Published : May 21, 2021, 6:50 AM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के खाद्य आपूर्ति और वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के मार्ग निर्देशन में शुक्रवार को पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाएगी. इस मौके पर राज्यभर के सभी जिला, प्रखंड और पंचायत-गांव स्तर तक गरीबों और जरूरतमंदों के लिए सेवार्थ दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर 2 लाख मास्क का वितरण, सेनेटाइजर और राशन सामग्रियों का वितरण किया जाएगा.

प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे

ये भी पढ़ें-कोविड मरीजों को ना छोड़ें अकेला, हो सकती है हार्ट अटैक की शिकायत, पढ़ें कैसे

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दूबे पीपीई किट पहनकर ट्रामा सेंटर पहुंचे. प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में पिछले डेढ़ सालों से लगातार सेवा कार्य में लगे डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से भी मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में इलाजरत मरीजों और उनकी सेवा में जुटे चिकित्सकों और डॉक्टरों का मनोबल बढ़ाना ही सच्चे अर्थ में मानव सेवा का कार्य है और अपनी जान की सुरक्षा के साथ आम लोगों का हौसला बढ़ाए रखने के लिए पार्टी कार्यकर्त्ता प्रतिबद्ध हैं.


जरूरतमंदों का करेंगे सहयोग
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर इस साल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कर संक्रमित मरीजों और जरूरतमंद लोगों के बीच सेवा कार्य करने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत प्रदेश कांग्रेस की ओर से रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई. इस दौरान करीब 50 कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच हॉर्लिक्स, बिस्किट और अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि के बाद भी पार्टी की ओर से यह सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा.


मास्क का किया जाएगा वितरण
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पार्टी की ओर से राज्यभर में 2 लाख मास्क का वितरण किया जाएगा. इसके अलावा सेनेटाइजर, राशन, खाद्य सामग्री और अन्य राहत साग्रियों का वितरण किया जाएगा. इसे लेकर पार्टी की ओर से सरकार में शामिल चारों मंत्री छह-छह जिलों में चलाये जा रहे सेवा कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सहायता
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि पार्टी की ओर से कोरोना संक्रमण के पहले लहर में पिछले साल पार्टी की ओर से सभी जरूरतमंद परिवारों को राशन, भोजन और अन्य सहायता सामग्री उपलब्ध कराई गई थी. इस साल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लोगों को चिकित्सीय सहायता के अलावा ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, दवाइयां, इंजेक्शन, अस्पताल में बेड, दवाइयां और चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने में पार्टी कार्यकर्त्ता की ओर से मदद की जा रही है. इसके अलावा वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details