रांची: लोअर बाजार थाना इलाके में छेड़खानी के विरोध की वजह से एक परिवार पर जानलेवा हमला किया गया है. हमले में दो लोग घायल हो गए हैं, मारपीट के दौरान एक घर में मौजूद एक युवती के साथ उपद्रवियों ने जबरदस्ती की कोशिश की. पीड़ित परिवार के परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपने घर की बेटी के छेड़खानी को लेकर विरोध किया था. इसी वजह से उन पर हमला किया गया है.
मारपीट की इस घटना में दो लोगों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, मारपीट और छेड़खानी के मामले में घायल ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शनिवार को मो. मुमताज उनके घर में अचानक घुस गया और घर की महिला पर लोहे के हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे महिला का सिर फट गया. जब उसके बेटे ने बीच-बचाव की तो उस पर भी हमला कर दिया.
परिजनों को आई गंभीर चोट
मारपीट की घटना में उसका सिर भी फट गया, उसके बाद जब महिला का देवर बीच बचाव करने पहुंचा को उसके साथ भी मारपीट की गई. जिसमें उसके कान में गंभीर चोट आई. परिजनों के अनुसार इस दौरान उनके नाबालिग बेटी के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की गई.