झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड हाई कोर्ट में शपथ पत्र दायर करने की समय सीमा 3 सप्ताह बढ़ी, अधिवक्ताओं में खुशी - झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट ने शपथ पर हस्ताक्षर करने और उसे कोर्ट में जमा करने की समय सीमा बढ़ाकर 3 सप्ताह कर दी थी. एडवोकेट एसोसिएशन की आग्रह पर इस नियम की समय सीमा को कोर्ट ने 16 नवंबर तक बढ़ा दिया है.

Deadline for filing affidavit in jharkhand High Court
Deadline for filing affidavit in jharkhand High Court

By

Published : Sep 21, 2021, 3:29 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट में शपथ पत्र दायर करने के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया कि अभी कोविड-19 समाप्त नहीं हुआ है. याचिकाकर्ता को अदालत में आकर शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने में कई परेशानी होती है. इसलिए उन्हें उनके घर पर से ही करवा कर लाया जाता है. ऐसे में शपथ पत्र हाई कोर्ट में दायर करने के लिए जो 1 सप्ताह की समय सीमा है उसे बढ़ा दी जाए.

ये भी पढ़ें:झारखंड हाई कोर्ट ने जगन्नाथ मंदिर न्यास समिति को भेजा नोटिस, जानिए क्यों

एडवोकेट एसोसिएशन के इस आग्रह पर अदालत ने विचार करते हुए उसकी समय सीमा को बढ़ाकर 3 सप्ताह कर दिया है. यह आदेश 16 नवंबर तक के लिए कर दिया है. अब मामले की अगली सुनवाई 16 नवंबर को होगी. झारखंड हाई कोर्ट में याचिका कर्ता के हस्ताक्षर वाले शपथ पत्र को दायर करने के लिए सिर्फ एक सप्ताह का समय दिया जाता है. उस समय सीमा के अंदर अगर याचिका या शपथ पत्र दायर नहीं होती है तो याचिकाकर्ता को दोबारा आकर शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर उसे दायर करना होता है.

कोविड-19 संक्रमण काल में दूर के याचिकाकर्ता को रांची आकर शपथ पत्र पेश करने में काफी कठिनाई आती है. उन्हें यह छूट दी गई है कि वे घर से ही शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करें और उस शपथ पत्र को अदालत ने 3 सप्ताह के अंदर अदालत में पेश करें. उसी समय सीमा को बढ़ाने की मांग को लेकर एडवोकेट एसोसिएशन के द्वारा याचिका दायर की गई थी. उस याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने इस नियम को 16 नवंबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया है जिससे अधिवक्ताओं में खुशी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details