नामकुम: हहाप सिंगर सराय के रहने वाले एक व्यक्ति का शव बेड़ाडीह नदी से बरामद किया गया है. व्यक्ति की पहचान चंदरु मुंडा के रूप में हुई है. नदी से एक बाइक भी बरामद की गई है जो चंदरू की है. मामले में परिजनों का कहना है कि चंदरू की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है.
रांचीः नामकुम में एक व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - deadbody found in ranchi
रांची के नामकुम में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 16,482 संक्रमित, 151 की मौत
वहीं, पुलिस ने बताया कि चंदरू जमीन का कारोबार करता था जिसके कारण विवाद में उसकी हत्या की गई है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इसे लेकर ग्रामीणों ने घंटों रोड जाम कर दिया गया जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. हालांकि थाना प्रभारी ने समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया. वहीं, चंदरू के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया और बाइक को जब्त कर लिया है. परिजनों की मांग है कि हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.