रांचीः दशम फॉल से एक शव बरामद किया है. युवक की पहचान राहुल बजाज के रूप में हुई है. राहुल रांची के सुखदेव नगर के अरुणोदय अपार्टमेंट में रहने वाले कारोबारी प्रदीप बजाज का बेटा था. वह शनिवार से ही लापता था. दशम फॉल थाना की पुलिस ने बताया कि शाम में ग्रामीणों ने फॉल के पास एक लावारिस बाइक की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस के कहने पर ग्रामीणों ने आसपास छानबीन भी की थी लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चला था. बाद में पुलिस के कहने पर ग्रामीणों ने बाइक को सुरक्षित रखा था.
रांची के शेयर कारोबारी का दशम फॉल से मिला शव, शनिवार से लापता था युवक - रांची में मिला युवक का शव
रांची के दशम फॉल में एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक रांची के सुखदेव नगर का ही रहने वाला है, उसकी पहचान शेयर कारोबारी राहुल बजाज के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दशम फॉल से मिला शव
ये भी पढ़ें-यहां रविवार को काम नहीं करते हैं मवेशी, वर्षों से निभा रहे हैं परंपरा
वहीं, आज सुबह जब दशम फॉल में एक शव पानी में तैरता हुआ मिला तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाइक को जब्त कर लिया है. अब इस बात की पड़ताल की जा रही है कि राहुल बजाज की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद राहुल बजाज के परिवार वाले सदमे में हैं.
Last Updated : Jun 28, 2020, 1:06 PM IST