रांचीः राजधानी के लापुंग थाना क्षेत्र के बाकाकेरा गांव स्थित खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने मामले सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने युवक का गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी है. लापुंग पुलिस ने युवक की पहचान संदीप नाग के रूप में की है. वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि संदीप नाग 5 अक्टूबर को रिश्तेदारों से मिलने की बात कहकर घर से निकला था. जिसके बाद उसका शव खेत से मिलने की सूचना मिली.