रांचीः जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के केनके गांव निवासी 50 वर्षीय नावेल मुंडा का शव बरामद किया गया. पुलिस ने गुरुवार को जलेबी जंगल से शख्स का शव बरामद किया. फिलहाल मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है.
बताय जा रहा कि नावेल होली खेलने शाम 5 बजे घर से निकला था. जिसके बाद से ही वो गायब है. वहीं, गुरुवार को जंगल में नावेल का शव मिला. आशंका जताई जा रही कि अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था.