झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिजली के खंभे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली के खंभे से लटका युवक का शव मिला. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

dead-body-of-young-man-recovered-in-ranchi
शव

By

Published : Jan 11, 2021, 10:37 AM IST

रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरौल पंप के पीछे जंगल में बिजली के खंभे से लटका युवक का शव बरामद किया. युवक की पहचान विल्सन लकड़ा के रूप में की गई है. युवक के पॉकेट में आधार कार्ड मिला है, उसमें जोरदार भट्ठा कोचा जोरार पता लिखा हुआ है. पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात किसी ने हत्या कर बिजली के खंभे से लटका दिया है. नामकुम पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है. व्यक्ति के परिजनों को सूचना देकर थाने में बुला लिया गया है.

ये भी पढ़े-बालू माफिया ने दो पुलिसकर्मियों को पीटा, सरकारी वाहन को किया क्षतिग्रस्त

बताया जा रहा है कि युवक की हत्या करके बिजली के खंभे से लटका दिया. नामकुम थाना प्रभारी भी मामले की छानबीन का हवाला देकर बताने से कुछ इंकार कर रहे हैं. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. जिसको लेकर नामकुम पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details