रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के सिदरौल पंप के पीछे जंगल में बिजली के खंभे से लटका युवक का शव बरामद किया. युवक की पहचान विल्सन लकड़ा के रूप में की गई है. युवक के पॉकेट में आधार कार्ड मिला है, उसमें जोरदार भट्ठा कोचा जोरार पता लिखा हुआ है. पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात किसी ने हत्या कर बिजली के खंभे से लटका दिया है. नामकुम पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है. व्यक्ति के परिजनों को सूचना देकर थाने में बुला लिया गया है.