झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में कुएं से मिला अपहृत 8 वर्षीय बच्चे का शव, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम - रांची में बच्चे की हत्या

dead body of missing child from pithoria found in ranchi
लापता बच्चे का मिला शव

By

Published : Jan 17, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 6:15 PM IST

17:43 January 17

रांचीः बच्चे की किडनैप कर हत्या किए जाने की आशंका, पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का किया गठन

देखें पूरी खबर

रांचीः राजधानी रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र में कोनकी गांव से अपहृत 8 वर्षीय बच्चा का शव रविवार को अहले सुबह कुएं से बरामद कर लिया गया, जबकि इसी कुएं में तीन बार पूर्व में झालर डालकर बच्चे की तलाश की गई थी तब बच्चे का शव नहीं मिला था.इससे ग्रामीण और परिजन आशंका जता रहे हैं कि पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद बच्चे के शव को कुएं में फेंक दिया गया. इधर कुएं में शव देखे जाने की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. बाद में आक्रोशित लोगों ने पिठौरिया-ठाकुर गांव मुख्य सड़क को कोनकी चौक पर जाम लगा दिया. बाद में मुश्किल से जाम खुलवाया गया. इससे डेढ़ घंटे तक वहां यातायात बाधित रहा. इधर पुलिस ने आगे की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है.

आरोपियों के छोड़े जाने के बाद कुएं में मिला शव
ग्रामीण यह आरोप लगा रहे थे कि पुलिस ने जांच शुरू करने में काफी देर की, जिसकी वजह से यह घटना हुई. इससे पहले बच्चे के पिता शाहजहां अंसारी ने पूर्व में ही बच्चे का अपहरण कर लिए जाने के बाद कही थी और 5 लोगों के नाम शिकायत भी की थी. फिर भी पुलिस ने आरोपियों से कोई पूछताछ नहीं की. घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद जब पुलिस पर दबाव बना तो पांचों लोगों को हिरासत में लिया गया. परिजनों ने सवाल उठाए कि पिठौरिया पुलिस हिरासत में लिए लोगों को शनिवार रात को छोड़ती है और रविवार सुबह अहले सुबह बच्चे का शव कुएं में दिखाई पड़ता है. इधर ग्रामीणों के आक्रोश के मद्देनजर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. डॉग स्क्वॉड की टीम और एफएसएल टीम ने भी जांच पड़ताल की है. शव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पर एक गड्ढे के पास डॉग पहुंचा था, पुलिस को यहां से पानी की 2 बोतलें मिली हैं.

ये भी पढ़ें-देवघर में अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को रौंदा, गुस्साए लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

गांव पुलिस छावनी में तब्दील
इधर गुस्साए लोगों ने पिठौरिया-ठाकुर गांव मुख्य सड़क को कोनकी चौक पर जाम लगा दिया. एसपी (ग्रामीण) नौशाद आलम ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा. वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कातिलों को पुलिस पकड़ कर सजा नहीं दिलाती तो उग्र आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के घर से एक व्यक्ति के लिए सरकारी नौकरी और 50 लाख मुआवजा और एक प्रधानमंत्री आवास की मांग भी की है. ग्रामीण एसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम खोल दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल तनाव का माहौल को देखते हुए गांव में पुलिस छावनी तब्दील है.

10:16 January 17

ग्रामीणों ने प्रशासन को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम

देखें पूरी खबर

रांचीः पिठोरिया थाना क्षेत्र के कोनकी गांव से बीते दिनों से लापता बच्चे का कुंआ शव बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि बच्चे को किडनैप करके उसकी हत्या की गई है और बाद में कुंआ में फेंक दिया गया जिसके बाद पुलिस ने डॉग स्कॉट की टीम को बुलाया गया है. कुआं से शव निकाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा ने कोविड वैक्सीन ड्राइव के लिए भारत को किया सलाम

जानकारी के अनुसार पिठोरिया थाना क्षेत्र के नीचे कोनकी के निवासी शहजान अंसारी का नाबालिक बेटा शहबान अंसारी मंगलवार शाम 6:30 से 7:00 के बीच अपने घर से गायब हो गया. बच्चे के पिता जाकिर अंसारी के अनुसार मंगलवार को अपने घर में बोरिंग करा रहा था इस बीच लगभग शाम 7:00 बजे बच्चे की तलाश की गई तो घर में नहीं मिला फिर मोहल्ले में खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला.

जिसके बाद पूरे मोहल्ले के लोगों के साथ अगल-बगल और गांव के रिश्तेदारों, साथ ही कुंआ तालाब में भी खोजबीन की गई लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला. तब जाकर बुधवार को पिठोरिया थाने में मामला दर्ज कराया गया. पीड़ित के बगल के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था जिसे खंगाला गया तो लगभग शाम 7:30 बजे एक बाइक सवार और एक ओमनी कार सड़क से गुजरती नजर आ रही है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details