रांची: जिला के मांडर थाना क्षेत्र के मुरजुली गांव के सीमान में एक लड़की का शव बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने करंज के पेड़ पर शव को लटका देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने मांडर थाने में सूचना दी. घटना की सूचना पाकर मांड़र थाना के प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद करंज के पेड़ से शव को उतारा गया.
रांची: एक लड़की का शव बरामद, पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल - रांची में एक लड़की का शव बरामद
रांची के मांडर थाना क्षेत्र में एक लड़की का शव पेड़ से बरामद किया गया है. लड़की की पहचान सुनिता किस्पोट्टा के रूप में की गई है.
कॉन्सेप्ट इमेज
ये भी पढ़ें-धनबाद में BCCL कोलडंप विवाद में फायरिंग और पत्थरबाजी, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका
मृतिका के मोबाइल से उनके परिजनों को सूचित कर अन्य जानकारी दी गई. कृत्यक की पहचान सरगांव मुरजुली निवासी प्रभु किस्पोट्टा की 16 वर्षीय पुत्री सुनिता किस्पोट्टा के रूप में की गई है. शव का पंचनामा कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है.