रांचीः राजधानी में पंडरा थाना क्षेत्र के शाहदेव नगर में फल व्यवसायी अजय प्रसाद अग्रवाल बुधवार रात नाला में बह गए. उनकी तलाश के लिए स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत की, प्रशासन से मदद भी मांगी. लेकिन करमा और विश्वकर्मा पूजा की वजह से ना तो नगर निगम और ही प्रशासन ने परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद की.
इसे भी पढ़ें- रांची में पैर फिसलने से नाले में बहा फल व्यवसायी, नहीं लगा पता
इसके बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया. गुरुवार दिनभर और शुक्रवार को भी परिजन और स्थानीय लोगों ने नाला के आसपास अजय की काफी तलाश की. उसके बाद उन्होंने ड्रोन कैमरे की मदद से अजय की खोज करने की ठानी. ड्रोन कैमरे की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोपहर बाद घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर कांके डैम के नाले में लापता फल व्यवसायी अजय का शव मिला.
शव की पहचान उनके कपड़ों के आधार पर अजय प्रसाद अग्रवाल के परिजनों ने की. इसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पंडरा थाना को दी. जिसके बाद पंडरा थाना के साथ एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. नाला से शव निकालने में उनको काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान शव ढूंढने में प्रशासनिक मदद ना मिलने से परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा.
कांके डैम के पास लाश बरामद इससे पहले नाला में फल व्यवसायी का 36 घंटे बीतने के बाद भी अब तक कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार को विश्वकर्मा पूजा और करमा की वजह से रांची नगर निगम की टीम भी लापता अजय प्रसाद अग्रवाल की तलाश के लिए घटनास्थल नहीं पहुंची. लेकिन स्थानीय लोगों ने हार नहीं मानी है और उनकी ओर से सुबह से ही लगातार खोजबीन जारी रखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने कांके डैम जाने वाले रास्ते में भी उसकी तलाश की. उसके बाद ड्रोन कैमरे की मदद से कांके डैम में तलाश करना शुरू किया.
इसे भी पढ़ें- लापता अजयः 36 घंटे बाद भी नाला में बहे युवक का सुराग नहीं, ड्रोन कैमरे से होगी खोजबीन
पंडरा थाना क्षेत्र के पंचशील नगर से शाहदेव नगर की ओर बहने वाले नाले में एक शख्स बह गया. बुजुर्ग फल का व्यवसाय करता था. वह घूम-घूमकर फल (फेरी लगाता था) बेचता था. शख्स की पहचान अजय प्रसाद अग्रवाल के रूप में की गई है. नाले में शख्स के बहने के बाद पंडरा थाना पुलिस को सूचना दी गई. आसपास के लोग लापता शख्स की तलाश कर रहे हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बुधवार रात एक शख्स कहीं से आ रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पंचशील नगर से शाहदेव नगर की ओर बहने वाले नाले में गिर गया. उसको नाले में गिरते देख पास में बैठे चार-पांच लोगों ने शोर मचाया और नाले में बह रहे बुजुर्ग को बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. नाले में तेज बहाव होने के कारण वह बह गए.
अजय प्रसाद अग्रवाल की तस्वीर