धनबादः बलियापुर थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका शव मिला है. शव की पहचान रांगामाटी आरएम-4 कॉलोनी के रहने वाले संजय राम के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामला हत्या का है या आत्महत्या, इसकी जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में जमीन विवाद में 6 साल की मासूम की हत्या, पुल के नीचे मिला शव
बताया जा रहा है कि कॉलनी के पास पेड़ में लोहे के तार के सहारे शव लटका था. संजय राम के भाई ने बताया कि उनकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद हो रहा था. इस विवाद की सूचना बलियापुर थाना को दी गई तो पुलिस ने पति-पत्नी को समझाया था. उन्होंने कहा कि बुधवार की रात टहलने के लिये घर से निकले तो लौटे नहीं. अहले सुबह लोगो ने पेड़ से लटका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. बलियापुर थाने की एसआई उदित सिंह ने बताया कि शव को पेड़ से उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल, पुलिस हत्या या आत्महत्या की बिंदु पर जांच शुरू कर दी है.