झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सेल्फी प्वाइंट के पास तैमारा घाटी से शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस - रांची में शव बरामद

रांची के दशम फॉल थाना क्षेत्र के तैमारा घाटी से एक शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

dead-body-found-from-taimara valley -in-ranchi
शव

By

Published : Feb 8, 2021, 8:53 AM IST

रांची: दशम फॉल थाना क्षेत्र के तैमारा घाटी से एक शव बरामद हुआ है. शव सड़ चुका है. दुर्गंध फैलने के बाद आसपास के लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़े-भाजपा जाति और धर्म देखकर काम नहीं करतीः हाजी जमाल सिद्दीकी

बताया जा रहा है कि जिस जगह से शव बरामद हुआ है उसी जगह पर एक सेल्फी प्वाइंट भी है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. जिस जगह से डेड बॉडी मिली है उससे थोड़ी ही दूरी पर दशम फॉल भी है. पुलिस सभी एंगल से मामले को देख रही है. संभव है कि सेल्फी लेने के दौरान युवक घाटी में गिर गया हो, तब किसी की नजर न पड़ी हो. इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि किसी ने हत्या को हादसे की शक्ल देने की कोशिश की हो. बुंडू के डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पूरे मामले की पड़ताल चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details