रांची: डीडीसी अनन्य मित्तल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में मनरेगा योजना की समीक्षा की. इस मौके पर जिले के सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत योजना का स्थल चयन स्वीकृति करा कर जल्द कार्य शुरू करने और 20 मई के पहले गड्ढा खुदाई और घेराव का काम को पूरा करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को मनरेगा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अधिक मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके. इसके साथ ही मजदूरों को सोशल डिस्टेंस, नाक-मुंह में गमछा से ढक कर और हाथ की सफाई के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है.