झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डीडीसी ने की मनरेगा योजना की समीक्षा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने के लिए दिए कई निर्देश - डीडीसी अनन्य मित्तल

डीडीसी अनन्य मित्तल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में मनरेगा योजना की समीक्षा की. उन्होंने सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को मनरेगा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अधिक मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके.

DDC reviewed MGNREGA scheme in ranchi
मनरेगा की समीक्षा बैठक

By

Published : May 4, 2020, 7:38 PM IST

रांची: डीडीसी अनन्य मित्तल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में मनरेगा योजना की समीक्षा की. इस मौके पर जिले के सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत योजना का स्थल चयन स्वीकृति करा कर जल्द कार्य शुरू करने और 20 मई के पहले गड्ढा खुदाई और घेराव का काम को पूरा करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को मनरेगा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अधिक मजदूरों को कार्य उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके. इसके साथ ही मजदूरों को सोशल डिस्टेंस, नाक-मुंह में गमछा से ढक कर और हाथ की सफाई के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढे़ं:कोरोना संकट: ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फंसे हुए श्रमिकों को वापस लाने के लिए भेजी गई बसें

वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री जन समृद्धि योजना के तहत ट्रेंच सह बंड, फील्ड बंड, नाला की सफाई, लूज बोल्डर स्ट्रक्चर, सोक पिट योजना को स्वीकृति कर कार्य शुरू करने का निर्देश सभी प्रखंडों को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details