रांंची: जिला के बेड़ो प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचायत के पंडरा गांव का दौरा उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने किया. मौके पर विकास योजनाओं का निरीक्षण, प्रधानमंत्री आवास और दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन किया. इस दौरान उप विकास ने मुनेश्वरी देवी, शिबू गोप और सरस्वती देवी के दीदी बाड़ी योजना का उद्घाटन किया.
पंडरा गांव को रासायनिक खाद के प्रयोग से मुक्त करने के उद्देश्य से निर्मित वर्मी कंपोस्ट पिट और नाडेप पिट योजना का अवलोकन उप विकास आयुक्त ने किया. मनरेगा योजना के अंतर्गत 15 एकड़ में ट्रेंस कंबन योजना का भी अवलोकन किया. इधर पंडरा गांव में लाल देव, मटन गोप, लक्ष्मी देवी, काली सिंह, मोहन गोप और तपेश्वर गोप के प्रधानमंत्री आवास का उद्घाटन किया.