झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

NDA परीक्षा केंद्रों का DC ने किया दौरा, UPSC के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन करने की कही बात - DC visited NDA exam centers in ranchi

रांची में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा 2020 की परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर संचालित की जा रही है. इसके मद्देनजर परीक्षा केंद्रों में विधि व्यवस्था और कोविड-19 के शर्तों के अनुपालन को लेकर डीसी छवि रंजन और एसडीएम लोकेश मिश्रा ने रविवार को इन परीक्षा केंद्रों का दौरा किया.

DC visited NDA exam centers
डीसी ने एनडीए के परीक्षा केंद्रों का दौरा किया

By

Published : Sep 6, 2020, 3:29 PM IST

रांची: संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की ओर से आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा 2020 की परीक्षा राजधानी रांची स्थित विभिन्न केंद्रों पर संचालित की जा रही है. परीक्षा केंद्रों में विधि व्यवस्था और कोविड-19 के शर्तों के अनुपालन को लेकर डीसी छवि रंजन और एसडीएम लोकेश मिश्रा ने रविवार को इन परीक्षा केंद्रों का दौरा किया.

कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर निर्देश

डीसी छवि रंजन और एसडीएम ने एनडीए परीक्षा के लिए रांची में बनाए गए कुल 47 परीक्षा केंद्रों में से कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान केंद्रों पर तैनात मजिस्ट्रेट से उपस्थिति की जानकारी ली और कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-शिक्षा नीति पर गवर्नर कॉन्फ्रेंस : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी करेंगे संबोधित

यूपीएससी के दिशा निर्देशों के अनुपालन की जांच

परीक्षा संचालन के लिए संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली ने कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देश से संबंधित परीक्षा केंद्रों में की गई व्यवस्था का भी निरीक्षण डीसी और एसडीएम ने किया.

सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की जांच

डीसी ने परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने आनेवाले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग की भी जांच की. अभिभावकों के रुकने के लिए की गई व्यवस्था की जांच करते हुए उन्होंने परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्रों के बाहर भीड़ न लगाने का निर्देश दिया. हालांकि परीक्षा केंद्र के बाहर क्राउड मैनेजमेंट को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.

छात्रों और अभिभावकों से अपील

डीसी ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों और अभिभावकों से जिला प्रशासन के जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुपालन और परीक्षा केंद्रों में की गई व्यवस्था में सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि व्यवस्थित और संयमित तरीके से कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है. दिशा-निर्देशों का पालन कर खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे को भी रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details