रांची: कोविड-19 महामारी के प्रसार की रोकथाम के लिए आमजनों को मास्क, हैंडवाश और सोशल डिस्टेंसिंग की महत्ता के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से जिलाभर में जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उपायुक्त छवि रंजन की ओर से Ranchi With Mask कैंपेन की शुरुआत की गई. इसके तहत उपायुक्त ने आमजनों को भी बिना मास्क घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिलाभर में आमजनों के बीच मास्क पहनने, लगातार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह पर बैनर पोस्टर के जरिए आमजनों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही जनसंचार के विभिन्न माध्यमों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
'बिना मास्क घरों से बाहर कदम न रखें'
इसके साथ ही उन्होंने एक ऑडियो और वीडियो मैसेज जारी कर सभी रांचीवासियों से मास्क लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रांची में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट अच्छा है और हमें साथ मिलकर इसे बरकरार रखना है. इसके लिए बिना मास्क घरों से बाहर कदम न रखें. लागातार समय-समय पर हाथ धोते रहें और बाजार में या पब्लिक प्लेस पर समुचित दूरी बनाए रखें.
ये भी पढ़ें-दुमका में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, ट्यूशन से घर लौटने के दौरान वारदात