झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डीसी ने की Ranchi With Mask कैंपेन की शुरुआत, मास्क के साथ सेल्फी भेजकर हो सकते हैं सम्मानित - रांची विद मास्क अभियान

उपायुक्त छवि रंजन की ओर से Ranchi With Mask कैंपेन की शुरुआत की गई है. उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी सरकारी कार्यालयों में पहुंचने वाले लोगों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षामानकों के अनुपालन संबंधी शपथ पत्र भरने की व्यवस्था करें. साथ ही उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों, पदाधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलाई गई.

Ranchi With Mask Campaign Launched, Ranchi With Mask Campaign, रांची विद मास्क अभियान शुरू, रांची विद मास्क अभियान
Ranchi With Mask कैंपेन की शुरुआत

By

Published : Oct 16, 2020, 7:04 PM IST

रांची: कोविड-19 महामारी के प्रसार की रोकथाम के लिए आमजनों को मास्क, हैंडवाश और सोशल डिस्टेंसिंग की महत्ता के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से जिलाभर में जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को उपायुक्त छवि रंजन की ओर से Ranchi With Mask कैंपेन की शुरुआत की गई. इसके तहत उपायुक्त ने आमजनों को भी बिना मास्क घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिलाभर में आमजनों के बीच मास्क पहनने, लगातार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह पर बैनर पोस्टर के जरिए आमजनों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही जनसंचार के विभिन्न माध्यमों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

कोविड-19 को लेकर शपथ
कार्यालयों में आने वाले लोग लेंगे शपथउपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी सरकारी कार्यालयों में पहुंचने वाले लोगों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षामानकों के अनुपालन संबंधी शपथ पत्र भरने की व्यवस्था करें. साथ ही बिना मास्क कार्यालय में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाए.

'बिना मास्क घरों से बाहर कदम न रखें'
इसके साथ ही उन्होंने एक ऑडियो और वीडियो मैसेज जारी कर सभी रांचीवासियों से मास्क लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रांची में कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट अच्छा है और हमें साथ मिलकर इसे बरकरार रखना है. इसके लिए बिना मास्क घरों से बाहर कदम न रखें. लागातार समय-समय पर हाथ धोते रहें और बाजार में या पब्लिक प्लेस पर समुचित दूरी बनाए रखें.

ये भी पढ़ें-दुमका में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, ट्यूशन से घर लौटने के दौरान वारदात

Ranchi With Mask के साथ अपनी मास्क वाली सेल्फी करें टैग
कैंपेन में आम सहभागिता बढ़ाने के लिए #Ranchi With Mask कैंपेन की शुरुआत की गई. जिसके जरिए लोग जिला प्रशासन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल, इंस्टाग्राम, फेसबुक के जरिए अपनी तस्वीर शेयर कर सकते हैं. जिसके बाद हर सप्ताह चयनित लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा.

लिया गया शपथ

इन दिशा निर्देशों के अनुरूप व्यवहार को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त छवि रंजन ने उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों, पदाधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलाई. इस दौरान सांसद, विधायकों के प्रतिनिधि, परियोजना निदेशक आईटीडीए, ग्रामीण एसपी, समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारियों सहित कई कर्मियों ने शपथ पत्र भरकर कोविड-19 अनुरूप व्यवहार के लिए शपथ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details