रांची:जिले के डीसी छवि रंजन ने शनिवार को अनगड़ा ब्लॉक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्थित सीएचसी केंद्र और नवनिर्मित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इसके साथ ही जारी पोषण माह 2020 के मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पौधारोपण भी किया.
ये भी पढ़ें-नहीं बनी डीआईजी और एसएसपी की सहायक पुलिसकर्मियों से बात, दो घंटे की माथापच्ची के बाद वार्ता विफल
सीएचसी अनगड़ा का औचक निरीक्षण
अनगड़ा ब्लॉक के दौरे के दौरान उपायुक्त ने अनगड़ा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूरे सीएचसी परिसर का मुआयना किया. मुआयना के दौरान उन्होंने उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी और बीडीओ से स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई की व्यवस्था समेत पेयजल की उपलब्धता संबंधी जानकारी ली. साथ ही अस्पताल परिसर में नियुक्त कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थिति पंजी की भी जांच की और उपस्थित कर्मियों का मिलान पंजी से करवाया.
लापरवाही पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उन्होंने अस्पताल में आने वाले लोगों की समुचित सुविधा उपलब्ध करवाने के सख्त निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचने वाले लोगों को 24x7 सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. इस संबंध में डॉक्टर, नर्स या अन्य किसी कर्मी की लापरवाही संबंधी कोई शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए. अगर इस तरह की कोई शिकायत संज्ञान में आती है, तो संबंधित अधिकारियों और दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.