रांची: डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में गुरुवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित टास्क फोर्स और कोषांग की बैठक की गई. इस मौके पर वर्तमान हालात पर चर्चा की गई. वहीं, ये साफ किया गया है कि कोई भी पास कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में वैध नहीं होगी. इस नियम के तहत रांची जिला के सभी कंटेनमेंट जोन और माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कोई भी ऑनलाइन पास की वैधता नहीं है.
डीसी राय महिमापत रे ने जिला में प्रतिनियुक्त किए गए सभी पदाधिकारियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल की जानकारी दी और कई जरूरी निर्देश दिए. इसके तहत रांची जिले के लिए प्रतिनियुक्त अनंत कुमार सिविल सर्जन के साथ कोऑर्डिनेशन स्थापित कर मेडिकल कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे.
जिला कल्याण पदाधिकारी आवश्यकता के हिसाब से स्वाबिंग के कार्य का संचालन कर रहे हैं. इसके अलावे ट्रेन से आने वाले लोगों से संबंधित मामलों के लिए एसडीओ बुंडू को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें प्रतिनियुक्त प्रेम कुमार तिवारी सहयोग करेंगे. इसके साथ ही माइग्रेंट लेबर से संबंधित कार्य की मॉनिटरिंग भी करेंगे.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में बनारस में फंसे हैं धनबाद के छात्र, परिजनों ने सीएम से लगाई गुहार
इसके साथ ही राजेश्वर नाथ आलोक और आफताब अहमद को हिंदपीढ़ी में प्रतिनियुक्त किया गया है. एडीएम नक्सल गुरुनानक कमांड एंड कंट्रोल रूम के वरीय प्रभार में है. उनके निर्देश में दोनों पदाधिकारी कार्य करेंगे. अनुराग लकड़ा पारस कोविड-19 हॉस्पिटल में प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जबकि संजय कुमार और विनीत कुमार डीसी के कार्यों में सहयोग करेंगे.