रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में रांची के सभी निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई. ऐसे सभी अस्पताल जहां कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए एडमिट किया जाता है, उसकी सामीक्षा की गई.
उपायुक्त ने सभी संबंधित अस्पतालों को अस्पताल में बेड की उपलब्धता, आईसीयू, वेंटिलेटर संबंधी सुविधा की जानकारी फेसिलिटी एप पर प्रतिदिन अपलोड करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अस्पताल में दाखिल हो रहे कोविड-19 मरीजों और अस्पताल से छुट्टी लेने वाले मरीजों का आंकड़ा डेली बेसिस पर अपडेट करने का निर्देश दिया है. इस बैठक के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले अस्पतालों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही वैसे अस्पताल जिन्होंने फैसिलिटी एप पर डेटा अपडेट करने में ढिलाई बरती है, उन्हें तुरंत अपडेशन में सुधार करने का निर्देश दिया गया है.