झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: डीसी ने की सभी निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक, एप पर डेटा अपडेट नहीं करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी - फेसिलिटी एप पर निजी अस्पताल का डेटा

रांची में सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने सभी संबंधित अस्पतालों को अस्पताल में बेड की उपलब्धता, आईसीयू, वेंटिलेटर संबंधी सुविधा की जानकारी फेसिलिटी एप पर प्रतिदिन अपलोड करने का निर्देश दिया है.

private hospital operators in ranchi
निजी अस्पताल संचालक

By

Published : Oct 13, 2020, 1:40 AM IST

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में रांची के सभी निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई. ऐसे सभी अस्पताल जहां कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए एडमिट किया जाता है, उसकी सामीक्षा की गई.

उपायुक्त ने सभी संबंधित अस्पतालों को अस्पताल में बेड की उपलब्धता, आईसीयू, वेंटिलेटर संबंधी सुविधा की जानकारी फेसिलिटी एप पर प्रतिदिन अपलोड करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अस्पताल में दाखिल हो रहे कोविड-19 मरीजों और अस्पताल से छुट्टी लेने वाले मरीजों का आंकड़ा डेली बेसिस पर अपडेट करने का निर्देश दिया है. इस बैठक के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले अस्पतालों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही वैसे अस्पताल जिन्होंने फैसिलिटी एप पर डेटा अपडेट करने में ढिलाई बरती है, उन्हें तुरंत अपडेशन में सुधार करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें:रामबाग मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने लश्कर के शीर्ष आतंकी को किया ढेर

वहीं, बुंडू एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि फैसिलिटी एप पर डेटा अपडेट करने संबंधित कई बैठक पूर्व में भी आमंत्रित की गई है. इसके बावजूद कई अस्पताल फैसिलिटी एप पर डेटा अपडेट नहीं कर रहे हैं, जिसे हल्के में नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑर्किड हॉस्पिटल में 45 प्रतिशत आंकड़ा ही अपडेट किया गया है, जिसकी वजह से हमारे जिला के आंकड़े खराब हो रहे हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. फैसिलिटी एप की निगरानी के लिए ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें डेटा अपडेट्स की सूचना जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी द्वारा डेली बेसिस पर जारी की जाती है. इसके बाद सभी प्राइवेट अस्पताल के प्रबंधकों की यह जिम्मेदारी है कि वह खुद इसकी जिम्मेदारी लें और सतर्कता से सही-सही जानकारी साझा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details