रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में बैठक (DC held meeting for review) का आयोजन किया. बैठक में उपायुक्त ने पंचायत चुनाव की तैयारी सुनिश्चित की. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने बारी बारी से पंचायत चुनाव के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की. उपायुक्त द्वारा पोलिंग पार्टी की टैगिंग के बारे में जानकारी ली गई.
इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव 2022: तीसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी, 15376 पदों के लिए 2 मई तक होगा नॉमिनेशन
सेंसिविटी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश:बैठक में संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारीयों ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण जारी है. उपायुक्त ने सभी बीडीओ-सीओ को आवश्यक रुप से सेंसिविटी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि एक पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट पांच से ज्यादा बूथ की टैगिंग न करें. बैठक में बुंडू अनुमंडल के सामान्य प्रेक्षक पवन कुमार और सदर अनुमंडल के सामान्य प्रेक्षक दशरथ चन्द्र दास, व्यय प्रेक्षक रामप्रवेश प्रसाद और अब्दुल खालिक के साथ ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी, संबंधित पुलिस पदाधिकारियों के साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
चुनाव के पहले चरण से संबंधित दी जानकारी:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि पंचायत चुनाव के अंतर्गत पहले चरण में वोटों की गिनती पंडरा में की जाएगी. साथ ही पोलिंग पार्टियों और मटेरियल का डिस्पैच मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम से किया जाएगा. वहीं तीसरे और चौथे चरण की मतगणना एक ही दिन होने पर उपायुक्त द्वारा पदाधिकारी को तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश:उपायुक्त छवि रंजन ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए पोलिंग पार्टियों के लिए मेडिसिन किट उपलब्ध कराने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही अन्य कोषांगों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित वरीय पदाधिकारी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.