रांचीःराज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देश के आलोक में उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को रांची जिला के सभी इनसिडेंट कमांडर्स को जरूरी निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अवस्थित प्राइवेट अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
बेड की गलत जानकारी देने और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई: DC छवि रंजन - रांची में निजी अस्पताल
झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी निजी अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया है. इसके आलोक में डीसी छवि रंजन ने सभी इनसिडेंट कमांडर्स को निजी अस्पताल के प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें-निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत कोविड बेड आरक्षित करने का निर्देश, आपात बैठक के बाद फैसला
उपायुक्त छवि रंजन ने सभी इनसिडेंट कमांडर्स को निजी अस्पताल के प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था बहाल करने संबंधी रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी निजी अस्पतालों के प्रबंधकों से अपील की है कि वह अपने अस्पताल में बेड की स्थिति के बारे में सही-सही जानकारी उपलब्ध कराएंगे, गलत जानकारी देने और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन निजी अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा.
बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से मरीजों को अस्पताल में बेड मुहैया हो सके, इसके लिए स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिले के उपायुक्तों को निर्देश जारी किया है. जिसे सुनिश्चित करने का काम जिला प्रशासन कर रही हैं.