झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेड की गलत जानकारी देने और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई: DC छवि रंजन - रांची में निजी अस्पताल

झारखंड स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी निजी अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया है. इसके आलोक में डीसी छवि रंजन ने सभी इनसिडेंट कमांडर्स को निजी अस्पताल के प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया है.

dc chhavi ranjan instructed all incident commanders regards corona in ranchi
डीसी ने इनसिडेंट कमांडर्स को निर्देश दिया

By

Published : Apr 12, 2021, 6:58 PM IST

रांचीःराज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देश के आलोक में उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को रांची जिला के सभी इनसिडेंट कमांडर्स को जरूरी निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में अवस्थित प्राइवेट अस्पतालों में 50 प्रतिशत बेड कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें-निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत कोविड बेड आरक्षित करने का निर्देश, आपात बैठक के बाद फैसला


उपायुक्त छवि रंजन ने सभी इनसिडेंट कमांडर्स को निजी अस्पताल के प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था बहाल करने संबंधी रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी निजी अस्पतालों के प्रबंधकों से अपील की है कि वह अपने अस्पताल में बेड की स्थिति के बारे में सही-सही जानकारी उपलब्ध कराएंगे, गलत जानकारी देने और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन निजी अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा.

बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से मरीजों को अस्पताल में बेड मुहैया हो सके, इसके लिए स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिले के उपायुक्तों को निर्देश जारी किया है. जिसे सुनिश्चित करने का काम जिला प्रशासन कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details