रांची:कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां जिला प्रशासन कोविड-19 के गाइडलाइन के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर और सख्त हो गया है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन में विशेष सर्ततकता बरती जाएगी. इसे लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने जिला कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की. जिसमें कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वर्चुअल बैठक में सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी, सिविल सर्जन, प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी, इंसिडेंट कमांडर, एमओआईसीए और अन्य संबंधित पदाधिकारी जुड़े.
इसे भी पढे़ं: 26 अक्टूबर से हड़ताल पर जाएंगे कोरोना टेस्ट करने वाले कर्मचारी, वेतन नहीं मिलने से नाराज
उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 जांच की समीक्षा करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच के दौरान अगर कोई यात्री संक्रमित पाया जाता है, तो उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा जाएगा. डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि एंबुलेंस तैयार रखें और मरीज को स्कॉट करते हुए कोविड अस्पताल में भर्ती कराना सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने सैंपल देने वाले यात्रियों के मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए हर जांच टीम में एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त का पदाधिकारियों को निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान पॉजिटिव पाए गए एक भी यात्री छूट जाता है तो इंसिडेंट कमांडर सस्पेंड होंगे. उन्होंने कहा कि तीनों शिफ्ट में इंसिडेंट कमांडर रेलवे स्टेशन पर रहें और पॉजिटिव पाए गए यात्रियों को स्कॉट कर कोविड अस्पताल में एडमिट कराएं. उपायुक्त ने कहा कि कोई भी मरीज होम आइसोलेशन में न रहे, इसे सुनिश्चित करें. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उपायुक्त ने फोर्स की आवश्यकता होने पर वरीय पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियो को दिया है.