रांची: छह बार प्लाज्मा दान करने वाले कोरोना सेवियर कॉलिन जोसेफ को उपायुक्त रवि रंजन ने गुरुवार को सम्मानित किया. इस मौके पर उपायुक्त ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया.
एक निजी अस्पताल में कार्यरत कॉलिन रिम्स के ब्लड बैंक में अब तक छह बार प्लाज्मा दान कर चुके हैं. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को मात देने के बाद प्लाज्मा दान को आगे आने वाले लोग समाज में दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.
ये भी पढ़ें:चाईबासा में 4 नक्सली गिरफ्तार, वॉकी-टॉकी सहित कई सामग्री बरामद
प्रशासन की तरफ से प्लाज्मा दान करने की अपील
कोरोना महामारी के दौरान प्लाज्मा दान करने की अपील लगातार जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है. ताकि वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के इलाज के लिए प्लाज्मा का इस्तेमाल किया जा सके.
बुधवार को आए 237 नए केस
झारखंड के अलग-अलग इलाके में बुधवार को 237 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों आए हैं. हालांकि 316 मरीज ठीक भी हुए हैं. इनमें से 161 मरीज रांची के हैं. राज्य भर में अब तक 1,079,21 संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. इनमें से 2,242 एक्टिव केस है. वहीं, बुधवार को तीन मरीजों की मौत भी हुई. इसे देखते हुए सरकार कोरोना को लेकर सख्त कदम उठा रही है.