झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर DC ने सरना समिति के प्रतिनिधियों से की अपील, सरहुल शोभायात्रा निकालने को लेकर करें मंथन - डीसी राय महिमापत रे

सरहुल का पर्व इस महीने की 27 तारीख को पड़ रहा है. वहीं, कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए राजधानी रांची में जिला प्रशासन ने सरहुल के पर्व में जुलूस कुछ दिनों बाद निकालने की अपील की है. साथ ही एसएसपी ने भी लोगों को सर्तकता बरतने की बात कही है.

DC appeals to take out the Sarhul procession a few days later
DC ने की सरहुल शोभायात्रा कुछ दिनों बाद निकालने की अपील

By

Published : Mar 17, 2020, 8:51 PM IST

रांचीः झारखंड में सरहुल का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और शोभायात्रा निकाली जाती है. इस बार 27 मार्च को सरहुल का त्योहार है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस का खतरा इसपर मंडरा रहा है. ऐसे में विभिन्न सरना समितियों, धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ डीसी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में बैठक की. जिसमें संगठनों के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों ने सरहुल के दौरान बिजली, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा, शराबबंदी जैसे मामले को लेकर अपनी-अपनी बातें रखी. वहीं, डीसी ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए शोभायात्रा को कुछ दिनों बाद निकालने की अपील की है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पर्व मंगला और रामनवमी पर लग सकता है कोरोना का ग्रहण, जुलूस न निकालने की प्रशासन ने की अपील

कोरोना को लेकर शोभायात्रा निकालने पर संगठन करे मंथन

इस बैठक में डीसी राय महिमापत रे ने कोरोना के फैलते प्रभाव को देखते हुए कहा कि धार्मिक, सामाजिक क्रियाकलापों पर रोक लगाना समाधान नहीं है. सरहुल को लेकर तैयारियां की जा रही है. उन्होंने विभिन्न संगठनों से शोभायात्रा कुछ दिनों बाद निकालने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर अगले कुछ दिन एहतियात बरतने की जरुरत है. संगठन, समाज के प्रभावशाली और गणमान्य व्यक्ति इस संबंध में मंथन करें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन बिजली, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा को लेकर पहले से बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि वायरस मनुष्य में अंतर नहीं करता, सोशल डिसटेंसिंग से कोरोना के खतरे को कम किया जा सकता है.

19 मार्च को फिर से होगी बैठक

डीसी के शोभायात्रा को कुछ दिनों बाद निकालने की अपील पर संगठनों ने मंथन करने का भरोसा दिया है. इस संबंध में 19 मार्च को फिर से बैठक की जायेगी. जिसमें सरहुल पर शोभायात्रा निकालने पर निर्णय लिया जायेगा. डीसी ने कहा कि सरहुल के दिन शराबबंदी लागू रहेगा. वहीं, बैठक में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने भी कोरोना को देखते हुए अखिल भारतीय विकास परिषद के शोभायात्रा का आयोजन अप्रैल माह में किये जाने का जिक्र किया और संगठनों से इस पर विचार-विमर्श करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारे लोग सुरक्षित रहे इस पर ध्यान देने की जरुरत है.

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

वहीं, एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा है कि हर रुट पर सुरक्षा व्यवस्था होगी. साथ ही भारी वाहनों की इंट्री रात 12ः00 बजे से ही प्रतिबंधित होगी. उन्होंने कहा कि पिछले बार की तुलना में इस बार ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से शहर की निगरानी की जाएगी. उन्होंने संगठनों से कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि वाहनों और दूसरे कारणों से सीसीटीवी डैमेज न हो. कोरोना को लेकर एसएसपी ने भी सर्तकता बरतने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details