रांची: जिले में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की पुष्टि हुई है. जिला उपायुक्त राय महिमापत रे ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति 16 मार्च 2020 को दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के B1 कोच में सफर कर रांची पहुंचे हैं. वह इसकी सूचना प्रशासन को दें और आवश्यक रूप से अपनी जांच कराएं.
दरअसल जानकारी मिल रही है कि रांची में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. वह इसी ट्रेन की कोच से बैठकर रांची आया था. ऐसे में रांची के लोगों से अपील की गई है कि जो लोग इस कोच में बैठ कर रांची आए थे, वह जरूर जांच करवा लें. इसके साथ ही 1950 या 9431708 333 पर जानकारी दे सकते हैं.